सांसद पप्पू यादव, ने राजद विधायक पर करवाया हमला
मधेपुरा: मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर पर मंगलवार देर रात मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र की झिटकिया पंचायत स्थित ङिाटकिया चौक के पास जानलेवा हमला किया गया. घटना के बाबत विधायक के फर्द बयान पर मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद के जिला प्रतिनिधि राम कुमार यादव और […]
मधेपुरा: मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर पर मंगलवार देर रात मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र की झिटकिया पंचायत स्थित ङिाटकिया चौक के पास जानलेवा हमला किया गया. घटना के बाबत विधायक के फर्द बयान पर मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद के जिला प्रतिनिधि राम कुमार यादव और ङिाटकिया गांव निवासी संजय यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी. इसका विरोध करते हुए झिटकिया गांव के लोगों ने बैजनाथपुर-लिटियाही पथ को जाम कर दिया. स्कॉर्पियो को किया क्षतिग्रस्त : हमलावरों ने विधायक पर तीन फायरिंग की.
स्कॉर्पियो पर ईंट-पत्थर और डंडा से प्रहार कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि इस हमले में विधायक अंगरक्षक और स्थानीय लोगों की मदद से बाल-बाल बच गये. विधायक ने घटना की सूचना घैलाढ़ पुलिस को दी. सूचना मिलने के 15 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया. विधायक ने अपने फर्द बयान में इस हमले को सोची समझी साजिश बताते हुए सांसद पप्पू यादव को मुख्य साजिशकर्ता बताया है.
पहले से थी हमले की आशंका : विधायक प्रो चंद्रशेखर ने अपने फर्द बयान में इस हमले का आरोप सांसद पप्पू यादव पर लगाते हुए कहा कि सांसद बनने के बाद उन्हें इस बात की सूचना लगातार मिलती रही कि सांसद उन पर कभी भी जानलेवा हमला करवा सकते हैं. विधायक ने कहा कि चूंकि वह राजद के विधायक हैं, इसलिए सांसद उन्हें अपनी राह का रोड़ा समझते हैं. विधायक ने कहा है कि 27 जनवरी को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सांसद पप्पू यादव की ओर से पूर्व में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के विरुद्ध दिये गये बयान का खुले मंच से विरोध किया था. इसलिए यह हमला हुआ.
प्रशासनिक अमलों में हलचल : दूसरी तरफ विधायक पर हमले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक हलकों में कोहराम मच गया है. देर रात नव पदस्थापित एसपी आशीष भारती, सदर डीएसपी कैलाश प्रसाद सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना से जुड़ी जानकारी ली. पुलिस की टीम रात भर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी रही. घैलाढ़ थानाध्यक्ष मामला दर्ज करने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
समर्थक भी हुए विचलित
मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रशेखर पर हुए हमले के बाद उनके समर्थक भी विचलित हो गये. जिसे भी जानकारी मिली रात में ही उनसे मिलने पहुंचे. रात भर समर्थकों का तांता विधायक के भेलवा स्थित आवास पर लगा रहा. हालांकि विधायक ने समर्थकों से शांत रह कर प्रशासन को सहयोग करने का निर्देश दिया.