अतिथि शिक्षकों ने मांगा यूजीसी का मानदेय

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से गुरुवार को नवनियुक्त व्याख्याता संघ का शिष्टमंडल मिला. शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने यूजीसी द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिए निर्धारित एक हजार रुपये प्रति कक्षा की दर से अधिकतम 25 हजार रुपये मासिक मानदेय की मांग की. कुलपति ने बिहार सरकार के उच्च शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 8:02 PM

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से गुरुवार को नवनियुक्त व्याख्याता संघ का शिष्टमंडल मिला. शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने यूजीसी द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिए निर्धारित एक हजार रुपये प्रति कक्षा की दर से अधिकतम 25 हजार रुपये मासिक मानदेय की मांग की. कुलपति ने बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक के नाम से आवेदन देने की सलाह दी, ताकि उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जा सके. जेआरएस कॉलेज के अतिथि शिक्षकों को अगस्त से दिसंबर 2014 तक के मानदेय भुगतान करने का अनुरोध किया. इस पर विवि स्तर से ही समाधान होने का शिष्टमंडल को भरोसा मिला. मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, कुलसचिव डॉ गुलाम मुस्तफा मौजूद थे. शिष्टमंडल में संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद, डॉ गोपाल महाराणा, डॉ अरुण पासवान, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ सत्यम शरणम, डॉ मुरलीधर मंडल, डॉ कौशल किशोर चौधरी, डॉ विश्वनाथ, डॉ वरदराज, डॉ कपिलदेव मंडल, डॉ शंभु प्रसाद सिंह, डॉ दीपक कुमार दिनकर, ललन कुमार राय, राजीव कुमार रंजन, दिनेश कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version