विधायक के साथ घटना पर क्षोभ जताया

फोटो – मधेपुरा 13 – घैलाढ़ में राजद के कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ हुई घटना की निंदा कीप्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड में राजद अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में विभिन्न पंचायत के पंचायतों से विभिन्न प्रकोष्ठ के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की गुरूवार को बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीते दिन स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 8:02 PM

फोटो – मधेपुरा 13 – घैलाढ़ में राजद के कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ हुई घटना की निंदा कीप्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड में राजद अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में विभिन्न पंचायत के पंचायतों से विभिन्न प्रकोष्ठ के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की गुरूवार को बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीते दिन स्थानीय विधायक चंद्रशेखर के साथ झिटकिया मेला में असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी घटना पर क्षोभ व्यक्त किया. वहीं इसकी घोर निंदा की गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस तरह की घटना के दल को कमजोर करने की साजिश बताया. वहीं वरीय नेता व पूर्व मुखिया कमलेश यादव ने विधायक पर हुए घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि चाहे वह किसी भी दल का क्यों न हो ऐसे लोगों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं प्रखंड राजद अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया नवीन यादव ने कहा कि घटना की घोर निंदा भर्त्साना किया. बैठक के दौरान तमाम कार्यकर्ताओं ऐसे तत्वों से परहेज रहने एवं सामाजिक सद्भाव न बगैर सचेत रहने की आवश्यकता बताया. बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष ललन यादव, युवा अध्यक्ष विशेश्वर मेहता, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिल यादव , व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ दीप नारायण यादव, लखन यादव, विरेंद्र यादव , विश्वनाथ, विधायक प्रतिनिधि राज नारायण यादव आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version