नक्सली बंदी आज,सभी थानों को किया गया अलर्ट

जमुई. पुलिस प्रशासन द्वारा गरीबों, आदिवासियों, शोषितों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ग्रीन हंट आदि के विरोध में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में 30 जनवरी शुक्रवार को नक्सलियों ने बिहार-झारखंड प्रदेश में एक दिवसीय बंदी का एलान किया गया है. इसकी जानकारी विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्वी रीजनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

जमुई. पुलिस प्रशासन द्वारा गरीबों, आदिवासियों, शोषितों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ग्रीन हंट आदि के विरोध में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में 30 जनवरी शुक्रवार को नक्सलियों ने बिहार-झारखंड प्रदेश में एक दिवसीय बंदी का एलान किया गया है. इसकी जानकारी विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्वी रीजनल ब्यूरो सीपीआइ (माओवादी) प्रवक्ता संकेत ने दी है. कहा गया है कि इस दौरान अस्पताल, दवा दुकान, पानी, अखबार, प्रेस की गाड़ी, अग्निशामन वाहन आदि को बंद से मुक्त रखा जायेगा. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नक्सली बंदी को ले कर सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस नक्सलियों के गलत मंसूबे को कभी सफल नहीं होने देगी.

Next Article

Exit mobile version