स्त्री का सम्मान ही जन्मभूमि की पूजा है : ओमप्रकश जी

कहलगांव. राष्ट्र की रक्षा होगी, तभी हमारी भी रक्षा होगी. इसलिए गंगा, गाय, वेद, संस्कृत मठ आदि की रक्षा के लिए समर्पण, निष्ठा, कर्तव्य बोध, कर्तव्य परायणता की जरूरत है. ये बातें पूरी पीठ के शंकराचार्य के शिष्य अस्सी घाट काशी के आचार्य व बिहार-झारखंड धर्मसभा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश जी ने कहीं. वह मारवाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

कहलगांव. राष्ट्र की रक्षा होगी, तभी हमारी भी रक्षा होगी. इसलिए गंगा, गाय, वेद, संस्कृत मठ आदि की रक्षा के लिए समर्पण, निष्ठा, कर्तव्य बोध, कर्तव्य परायणता की जरूरत है. ये बातें पूरी पीठ के शंकराचार्य के शिष्य अस्सी घाट काशी के आचार्य व बिहार-झारखंड धर्मसभा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश जी ने कहीं. वह मारवाड़ी टोला में कंचन माता जी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय देवी भागवत कथा के नौवें दिन गुरुवार को प्रवचन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्त्री रक्षा व स्त्री सम्मान ही जन्मभूमि की पूजा है. देवी भागवत के आयोजक मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह उर्फ पागल सिंह, गोलू सिंह, सुबोध सिंह, सुनीता सिंह, डॉ विजय, पप्पू चौधरी आदि थे. उधर ग्राम पंचायत ओरियप में नौ दिवसीय देवी भागवत कथा महायज्ञ का समापन हुआ. शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद के अनुयायी भूषण भाई जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज लेकर कई आसपास के गांवों में भ्रमण किया जायेगा. कदाचार के आरोप में छात्र निष्कासितकहलगांव. एसएसवी कॉलेज केंद्र पर बीए पार्ट टू की गणित की परीक्षा दे रहे सबौर कॉलेज के छात्र को कदाचार करते पकड़े जाने पर निष्कासित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version