कूरियर कर्मियों ने की मजदूरी भुगतान की मांग

पीरपैंती. स्थानीय प्रतिरक्षण कूरियर कर्मियों ने गुरुवार को संुदरपुर में दिनकर कुमार कमांडर की अध्यक्षता में बैठक कर समस्याओं की चर्चा की. इस अवसर पर कर्मियों ने स्थानीय प्रभारी द्वारा सरकार द्वारा निर्देशित दर से कम मजदूरी भुगतान करने एवं यात्रा दूरी को कम कर बताने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. अपनी निमयानुकूल मजदूरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 10:02 PM

पीरपैंती. स्थानीय प्रतिरक्षण कूरियर कर्मियों ने गुरुवार को संुदरपुर में दिनकर कुमार कमांडर की अध्यक्षता में बैठक कर समस्याओं की चर्चा की. इस अवसर पर कर्मियों ने स्थानीय प्रभारी द्वारा सरकार द्वारा निर्देशित दर से कम मजदूरी भुगतान करने एवं यात्रा दूरी को कम कर बताने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. अपनी निमयानुकूल मजदूरी की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से आगामी तीन फरवरी को मिलने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. मौके पर एक दर्जन से अधिक कूरियर कर्मी मौजूद थे. दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का आरोपपीरपैंती. आरा (भोजपुर) के पड़ारे थाना अंतर्गत सेहदा गांव के मनजी महतो ने पीरपैंती थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करा अपनी पुत्री पूनम देवी की ससुराल वालों द्वारा हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाया है. आवेदन में उसने कहा है कि वर्ष 2013 में उसकी पुत्री की शादी फौजदारी निवासी शंकर महतो के पुत्र दली महतो के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों के बाद से उसके ससुराल वाले उसके पुत्री को प्रताडि़त करते थे. उसका दामाद बाहर काम करता है. 24 जनवरी को स्थानीय रिश्तेदारों ने उसे इसकी जानकारी दी. पीरपैंती पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोरी का मामला दर्ज पीरपैंती. पीरपैंती से करमटोला तक रेल दोहरीकरण का काम करवा रही कंपनी कोलमाइंस एसोसिएटेड (प्रा लि) के सुपरवाइजर अर्जित मुखर्जी ने पीरपैंती थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि कोरियाचक स्थित कैंप से 27 जनवरी की रात चोरों ने ट्रैक्टर की बैटरी, मिक्सर मशीन का मोटर तथा एक टायर चुरा लिया.

Next Article

Exit mobile version