जिला बॉल बैडमिंटन टीम घोषित
संवाददाता,भागलपुर. नारायणपुर में 31 जनवरी से एक फरवरी तक होने वाले प्रथम बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन के लिए जिला टीम घोषित कर दी गयी. बालक वर्ग में राहुल, गौतम, कुमार शुभम, शिवम, ललन, विमल, अजहर, आकाश. बालिका वर्ग में मनीषा, साहिना, शालू, दरखशा, फरहत, फिरदौस, फरजाना, काजल, पार्वती, स्नेह लता, मोनिका व नूतन […]
संवाददाता,भागलपुर. नारायणपुर में 31 जनवरी से एक फरवरी तक होने वाले प्रथम बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन के लिए जिला टीम घोषित कर दी गयी. बालक वर्ग में राहुल, गौतम, कुमार शुभम, शिवम, ललन, विमल, अजहर, आकाश. बालिका वर्ग में मनीषा, साहिना, शालू, दरखशा, फरहत, फिरदौस, फरजाना, काजल, पार्वती, स्नेह लता, मोनिका व नूतन है. यह जानकारी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अमर कुमार आहुजा ने दी.