अंगधात्री नवरात्र का समापन
फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरबूढ़ानाथ मंदिर में 10 दिनों से चल रहे अंगधात्री नवरात्र महापूजन का समापन गुरुवार को हो गया. इससे पहले श्रद्धालुओं ने प्रतिमा की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की. इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन गंगा में कर दिया गया. आचार्य पंडित अशोक ठाकुर ने कहा अंगधात्री मां संसार के सभी जीवों के […]
फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरबूढ़ानाथ मंदिर में 10 दिनों से चल रहे अंगधात्री नवरात्र महापूजन का समापन गुरुवार को हो गया. इससे पहले श्रद्धालुओं ने प्रतिमा की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की. इसके बाद प्रतिमा का विसर्जन गंगा में कर दिया गया. आचार्य पंडित अशोक ठाकुर ने कहा अंगधात्री मां संसार के सभी जीवों के अंग-अंग में बसती है. गोपाल भारती गौड़ ने देवी अंगधात्री के महत्व पर चर्चा की. इस मौके पर डॉ जयंत जलद, संत कुमार, वीरेंद्र सिन्हा, अशोक सिन्हा, सत्यानंद जी, बाबा मनमौजी, अतुल अग्रवाल, सिद्धार्थ गर्ग आदि उपस्थित थे.