डॉ हेमशंकर अध्यक्ष व डॉ सोमेन मुख्य कार्यकारिणी अध्यक्ष
-भागलपुर वासंती पूजा कमेटी का पुनर्गठनसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर वासंती पूजा कमेटी की ओर से आम सभा हुई. आम सभा में नयी कमेटी बनायी गयी एवं पूजा संबंधित आय-व्यय व अन्य बातों पर विमर्श हुआ. डॉ हेमशंकर शर्मा को पुन: अध्यक्ष चुना गया. अभय घोष को महासचिव, मानवेंद्र घोष को कोषाध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष एवं महासचिव ने […]
-भागलपुर वासंती पूजा कमेटी का पुनर्गठनसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर वासंती पूजा कमेटी की ओर से आम सभा हुई. आम सभा में नयी कमेटी बनायी गयी एवं पूजा संबंधित आय-व्यय व अन्य बातों पर विमर्श हुआ. डॉ हेमशंकर शर्मा को पुन: अध्यक्ष चुना गया. अभय घोष को महासचिव, मानवेंद्र घोष को कोषाध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष एवं महासचिव ने मिल कर कार्यकारिणी समिति का गठन किया. इसमें मुख्य कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष देवाशीष बनर्जी को बनाया गया. मेढ़पति शुभाशीष लाहिड़ी एवं सहकारी अध्यक्ष रघुनाथ घोष, तापस घोष, स्वपन कुंडू एवं अशोक चंद्र सरकार को बनाया गया. तरुण घोष, शांतनु गांगुली, कौस्तुभ सरकार एवं गौतम कर्मकार को सहसचिव बनाया गया. सहकारी कोषाध्यक्ष इंद्रनाथ मुखर्जी एवं असीम पाल को बनाया गया. हिसाब परीक्षक देव कुमार नियोगी को चुना गया.