अब आइएपी भी गांव को गोद लेगी : डॉ सिन्हा
वरीय संवाददाता,भागलपुर. अब अखिल भारतीय शिशु अकादमी (आइएपी) भी गांव को गोद लेकर मरीजों को जागरूक करने के साथ इलाज करेगा. 23 जनवरी को दिल्ली में आयोजित आइएपी के 52वें वार्षिक अधिवेशन में देश के 256 मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्षों की बैठक में तय किया गया कि अब गांव को गोद लेकर इलाज करें. जेएलएनएमसीएच […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर. अब अखिल भारतीय शिशु अकादमी (आइएपी) भी गांव को गोद लेकर मरीजों को जागरूक करने के साथ इलाज करेगा. 23 जनवरी को दिल्ली में आयोजित आइएपी के 52वें वार्षिक अधिवेशन में देश के 256 मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्षों की बैठक में तय किया गया कि अब गांव को गोद लेकर इलाज करें. जेएलएनएमसीएच के शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आरके सिन्हा को उस प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया है, जिसमें एक वर्ष की कार्य योजना तय की गयी है. इसके तहत स्वास्थ्य एवं साफ -सफाई के दृष्टिकोण से उपेक्षित व पिछड़े गांवों को गोद लेना, स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर छात्र-छात्राओं का वार्षिक प्रतियोगिता आयोजित, एमसीआइ के मापदंड के अनुसार बीमारियों की खोज व अंतरराष्ट्रीय मेडिकल की पत्रिका में लेख छपवाने आदि का कार्य किया जायेगा.