आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच
फोटो है 12 में कैप्सन : जांच करते टीम के सदस्य. प्रतिनिधि, चौथम सेंटर फॉर ऑपरेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग(कॉर्ट) के नौ सदस्यीय टीम ने प्रखंड के चिह्नित 24 आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र में कुपोषण की स्थिति का जांच किया. कॉर्ट टीम के सदस्यों ने बताया कि आंगनबाड़ी क्षेत्रों में कुपोषण उन्मूलन की दिशा में […]
फोटो है 12 में कैप्सन : जांच करते टीम के सदस्य. प्रतिनिधि, चौथम सेंटर फॉर ऑपरेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग(कॉर्ट) के नौ सदस्यीय टीम ने प्रखंड के चिह्नित 24 आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र में कुपोषण की स्थिति का जांच किया. कॉर्ट टीम के सदस्यों ने बताया कि आंगनबाड़ी क्षेत्रों में कुपोषण उन्मूलन की दिशा में सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना कहां तक सफल एवं विफलता की दौर में हैं. इसकी जांच की जा रही है. इसके तहत आंगनबाड़ी सेविका द्वारा कुपोषण मुक्त करने की दिशा में पोषाहार, साफ सफाई, नियमित टीकाकरण सहित बच्चों के ग्रोथ चार्ट का निरीक्षण किया. जांच टीम के नीतू कुमारी एवं कॉपी ऑपरेटर महेश कुमार ने बताया कि जांच के परिणाम के तहत आंगनबाड़ी के कार्यकलाप की उपलब्धि शून्य पर जा कर टिकती है. आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र में कुपोषण व्याप्त है. जांच टीम प्रखंड के धुतौली मुसलिम टोला स्थित बैठका में चलाये जा रहे आंगनबाड़ी कें द्र के संचालन स्थिति पर असंतोष जताया. केंद्र संख्या 22 की सेविका नीलम कुमारी केंद्र में सदा गायब रहने की शिकायत पोषक क्षेत्र के लोगों ने जांच टीम से किया. जांच टीम ने इसकी रिपोर्ट अपने विभागीय शीर्ष अधिकारी को देने की बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्र के निरीक्षण पंजी में एलएस एवं सीडीपीओ द्वारा वर्षों से निरीक्षण मनतव्य नहीं देखा गया.