पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित
परबत्ता. प्रखंड के तीन पंचायतों में पैक्स चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. निर्धारित तिथि के अंदर प्राप्त दावा आपत्ति के निष्पादन के उपरांत गोविंदपुर पैकस में 1663, सियादतपुर अगुवानी पैक्स में 981 तथा खीराडीह पैक्स में 965 मतदाताओं का नाम शामिल रहा. खीराडीह पैक्स में तेमथा करारी पंचायत […]
परबत्ता. प्रखंड के तीन पंचायतों में पैक्स चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. निर्धारित तिथि के अंदर प्राप्त दावा आपत्ति के निष्पादन के उपरांत गोविंदपुर पैकस में 1663, सियादतपुर अगुवानी पैक्स में 981 तथा खीराडीह पैक्स में 965 मतदाताओं का नाम शामिल रहा. खीराडीह पैक्स में तेमथा करारी पंचायत के मतदाताओं का नाम होने को लेकर 67 आपत्तियां दर्ज करायी गयी थी.