डांस प्रतियोगिता का आयोजन
खगडि़या. सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत में श्रीश्री 108 फ्रेंडशिप सरस्वती पूजा समिति द्वारा पूजा के अवसर पर बुगी वुग्गी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कमेटी केअध्यक्ष राजू कुमार ने किया. डांस में अव्वल आने वाले सभी छात्रों को पुरस्कार से नवाजा गया. मौके पर रणवीर, राजू, देवन, नीतीश, तुलसी, विकास, […]
खगडि़या. सदर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत में श्रीश्री 108 फ्रेंडशिप सरस्वती पूजा समिति द्वारा पूजा के अवसर पर बुगी वुग्गी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कमेटी केअध्यक्ष राजू कुमार ने किया. डांस में अव्वल आने वाले सभी छात्रों को पुरस्कार से नवाजा गया. मौके पर रणवीर, राजू, देवन, नीतीश, तुलसी, विकास, करण, सचिन, रौकी, रणधीर, बुलेन, सिद्धांत, कुणाल, अनुज, पवन आदि लोग मौजूद थे.