बाइक चोरी, एफआइआर दर्ज करने से इनकार
भागलपुर. रेलवे स्टेशन के पोर्टिको से बुधवार को एक बाइक चोरी हो गयी. चोरी हुई बाइक मारवाड़ी टोला लेन, सुजागंज निवासी रोहित सिंघानियां की है. मामले की शिकायत लेकर रोहित जब जीआरपी थाना गये, तो थानेदार ने एफआइआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. थानेदार ने कहा कि पार्किंग में गाड़ी क्यों नहीं लगायी. इसलिए […]
भागलपुर. रेलवे स्टेशन के पोर्टिको से बुधवार को एक बाइक चोरी हो गयी. चोरी हुई बाइक मारवाड़ी टोला लेन, सुजागंज निवासी रोहित सिंघानियां की है. मामले की शिकायत लेकर रोहित जब जीआरपी थाना गये, तो थानेदार ने एफआइआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. थानेदार ने कहा कि पार्किंग में गाड़ी क्यों नहीं लगायी. इसलिए जाओ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराओ. रोहित कोतवाली भी गया, लेकिन वहां भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. क्योंकि घटनास्थल जीआरपी थाना क्षेत्र में पड़ता है. जीआरपी और कोतवाली के बीच रोहित दौड़ता रहा, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी. तब जाकर उसने पंजीकृत डाक से चोरी से संबंधित आवेदन पुलिस को भेजा. रोहित ने बताया कि वह अपनी मां को छोड़ने स्टेशन गया था. ट्रेन आ चुकी थी, इस कारण बाइक को पोर्टिको में लॉक कर चला गया. कुछ क्षण बाद वापस आया, तो गाड़ी गायब थी.