सीमांचल एक्स के शौचालय में मिला युवक का शव

नवगछिया: कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन पर गुरुवार को नवगछिया जीआरपी ने सीमांचल एक्स्प्रेस के शौचालय से एक किशोर का शव बरामद किया. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के तारा बरियारपुर निवासी किशन कुमार के रूप में हुई है. किशन कुमार के साथ चल रहे उसके रिश्तेदार फारबिसगंज के जयकृष्ण ठाकुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 11:24 AM

नवगछिया: कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन पर गुरुवार को नवगछिया जीआरपी ने सीमांचल एक्स्प्रेस के शौचालय से एक किशोर का शव बरामद किया. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के तारा बरियारपुर निवासी किशन कुमार के रूप में हुई है. किशन कुमार के साथ चल रहे उसके रिश्तेदार फारबिसगंज के जयकृष्ण ठाकुर के पुत्र सूरज कुमार ने बताया कि किशन उसके बहनोई का चचेरा भाई था.

वे दोनों अपने परिवार के साथ अपनी बहन के यहां तारा बरियारपुर गये थे. वहां से दोनों गुरुवार को फारबिसगंज के लिए निकले थे. किशन को पूर्णिया किसी रिश्तेदार के यहां जाना था.

रोसड़ा स्टेशन पर सुबह पांच बजे वे दोनों पैसेंजर ट्रेन से खगड़िया पहुंचे. वहां सीमांचल एक्स्प्रेस पर चढ़े. सूरज के साथ उसकी मा व दो बहन भी थी. खगड़िया से ट्रेन खुलने के बाद किशन शौचालय गया. जब वह 15 मिनट तक शौचालय से लौट कर नहीं आया, तो शौचालय के दरवाजे के पास जा कर आवाज लगायी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. नवगछिया स्टेशन पर गाड़ी लगने पर खिड़की से देखा तो वह शौचालय में गिरा हुआ था. इसके बाद जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी ने खिड़की से शौचालय का दरवाजा खोल कर किशन को बाहर निकाला और उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर शाम तक मृतक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे. जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया.

Next Article

Exit mobile version