बड़ी खंजरपुर में भिड़े दो पक्ष, हंगामा, फायरिंग

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में गुरुवार रात दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. एक पक्ष ने तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. मारपीट में एक युवक की कान कट गयी और दो बाइक को लोगों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 11:26 AM
भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में गुरुवार रात दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई. एक पक्ष ने तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. मारपीट में एक युवक की कान कट गयी और दो बाइक को लोगों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
लड़की ने दर्जन भर लड़कों को बुला कर किया हंगामा : मुहल्लेवासियों का कहना है कि बस्ती में किराये पर रहनेवाली एक लड़की अपने घर में अनैतिक काम करती है. इससे मुहल्ले का वातावरण खराब हो रहा है. मुहल्लेवासियों ने इसका विरोध किया, तो लड़की ने एक दर्जन युवकों को बुला कर हंगामा किया. मुहल्लेवासियों का आरोप है कि उन्हीं युवकों ने फायरिंग भी की.
हिमाचल प्रदेश की रहनेवाली है लड़की : लड़की का कहना है कि वह हिमाचल प्रदेश की रहनेवाली है. मुहल्ले के एक युवक ने उसके घर में चोरी की थी. युवक के पकड़े जाने के कारण मुहल्ले के लोग इस तरह का गलत आरोप लगा रहे हैं. रात में मुहल्लेवासियों ने लड़की के घर पर पथराव किया. लड़की ने अपने बचाव के लिए कुछ परिचितों को बुलाया, जिसे मुहल्लेवासी गलत नजर से देख रहे हैं. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जम कर गुत्थम-गुत्थी हुई.
मौके पर पहुंची पुलिस, कराया शांत : घटना की जानकारी मिलते ही बरारी के प्रभारी थानेदार हेमंत कुमार, जीरोमाइल थानेदार प्रवीण कुमार झा, एएसआइ उमेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. फिलहाल दोनों पक्षों से एफआइआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है. जिन्हें हिरासत में लिया गया है, उसमें हैदर (भीखनपुर), नसरत और नसीम (दोनों सदरूद्दीनचक) शामिल हैं. मारपीट में हैदर जख्मी हुआ है.

Next Article

Exit mobile version