13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदमपुर से पेट्रोल पंप मालिक का अपहरण

भागलपुर: नवगछिया के गोपालपुर स्थित हमारा पेट्रोल पंप के मालिक रवि कुमार उर्फ टिंकू (27) का गुरुवार को अपराधियों ने अपहरण कर लिया. वे अपने आदमपुर स्थित रेड क्रॉस रोड आवास से सुबह में पंप कंपनी के सेल्स मैनेजर से मिलने के लिए निकले थे. इसके बाद से वे लापता हैं. दोपहर तक जब टिंकू […]

भागलपुर: नवगछिया के गोपालपुर स्थित हमारा पेट्रोल पंप के मालिक रवि कुमार उर्फ टिंकू (27) का गुरुवार को अपराधियों ने अपहरण कर लिया. वे अपने आदमपुर स्थित रेड क्रॉस रोड आवास से सुबह में पंप कंपनी के सेल्स मैनेजर से मिलने के लिए निकले थे. इसके बाद से वे लापता हैं. दोपहर तक जब टिंकू घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. मोबाइल पर फोन करने पर भी कॉल नहीं उठा रहे थे. परिजनों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी आदमपुर थाने में दी.
फिरौती के लिए नहीं आया फोन
अपहृत टिंकू के पिता अभय कुमार सिंह के बयान पर आदमपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि अब तक फिरौती को लेकर अपराधियों का कोई फोन परिजनों को नहीं आया है. लेकिन परिजनों को पूर्ण आशंका है कि टिंकू का अपहरण हो गया है. अपहृत की सकुशल बरामदगी को लेकर उनके पिता एसएसपी विवेक कुमार से भी मिले. एसएसपी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया और सिटी एएसपी को मामले की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी. पुलिस अपहृत टिंकू के दोनों मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाल रही है.
फोन आया, पैदल ही चल दिये
पिता अभय सिंह ने बताया कि टिंकू रोजाना सुबह में अपनी कार से चालक के साथ गोपालपुर जाते थे और शाम होने से पहले लौट आते थे. गुरुवार सुबह में टिंकू को कंपनी के सेल्स मैनेजर से मिलने तिलकामांझी स्थित अपना पेट्रोल पंप जाना था. इस कारण वे सुबह नौ बजे तैयार हो गये और पंप से जुड़े कुछ कागजात को एक पॉलीथिन में रख लिया. इस दौरान टिंकू के मोबाइल पर एक फोन आया. बात करते-करते टिंकू पैदल ही घर से निकल गये. फोन आने के बाद वह तिलकामांझी की ओर न जाकर आदमपुर की ओर गये. परिजनों को लगा कि टिंकू अब आ जायेगा, तब आ जायेगा. लेकिन वे दोपहर तक नहीं लौटे. दोपहर बाद पिता ने टिंकू को फोन किया. दोपहर 2.24 बजे पर तीन बार टिंकू के मोबाइल पर पूरा रिंग हुआ, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. इससे परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी. परिजनों ने एसएसपी से मिल कर मामले की जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मामले की छानबीन की जा रही है. गायब युवक के मोबाइल को खंगाला जा रहा है. फिलहाल गुमशुदगी का मामला सामने आ रहा है.
आदित्य कुमार, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें