22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रोक दो हंगामा धूमिल हो रही गरिमा

भागलपुर: गांधी विचार विभाग के छात्र-छात्राओं का लगातार जुलूस, धरना आदि से विभाग के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी खिन्न हो गये हैं. मंगलवार को सभी शिक्षकों व कर्मियों ने इस तरह आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं से करबद्ध अपील की कि वे कानून को अपने हाथ में न लें. विभाग उनकी समस्याओं के निदान के लिए […]

भागलपुर: गांधी विचार विभाग के छात्र-छात्राओं का लगातार जुलूस, धरना आदि से विभाग के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी खिन्न हो गये हैं. मंगलवार को सभी शिक्षकों व कर्मियों ने इस तरह आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं से करबद्ध अपील की कि वे कानून को अपने हाथ में न लें. विभाग उनकी समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध है. छात्र-छात्रएं अपनी समस्याएं पहले विभाग के शिक्षकों व विभागाध्यक्ष के सामने रखें. उनके बार-बार जुलूस निकालने या उदंड कार्रवाईयों से कक्षाएं बाधित होती हैं और कोर्स पूरा करने पर भी इसका बुरा असर पड़ता है.

शिक्षकों ने कहा है कि बार-बार देखने में आ रहा है कि छोटी से छोटी बात के लिए भी छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंच कर प्रत्यक्ष कार्रवाई करने लगे हैं. यहां तक कि कुलपति के साथ भी अभद्र व्यवहार में शामिल होते हैं. इस तरह के व्यवहार से विभाग व विश्वविद्यालय दोनों की बदनामी होती है. ऐसे छात्र-छात्राओं को यह सुझाव दिया है कि अगर विभाग समस्याओं के निदान में असफल हो, तभी विभागाध्यक्ष के निर्देशन में विश्वविद्यालय में प्रतिवेदन दें.

शिक्षकों व कर्मियों ने आशा व्यक्त की है कि गांधी विचार विभाग की प्रतिष्ठा व गरिमा को आनेवाले समय में छात्र-छात्राएं बचा कर रखेंगे. अपील करनेवालों में प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, रीता झा, आरआर तिवारी, डॉ आनंद कुमार झा, राणा किशोर सिंह, नकुल, देवनाथ राय, उमेश कुमार, गंगा प्रसाद सिंह, सीमा कुमारी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें