हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटेंगे सफाई कर्मचारी
-चार महीनों का बकाया, समय पर वेतन एवं पेंशन भुगतान कराने के आश्वासन पर माने सफाई कर्मचारी संवाददाता, भागलपुर उप महापौर प्रीति शेखर के आश्वासन पर शुक्रवार को स्थायी कर्मचारियों कर अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गयी. सफाइकर्मी शनिवार से काम पर लौटेंगे. हड़ताल खत्म होने से पहले उप महापौर ने स्थायी सफाई कर्मियों से बातचीत […]
-चार महीनों का बकाया, समय पर वेतन एवं पेंशन भुगतान कराने के आश्वासन पर माने सफाई कर्मचारी संवाददाता, भागलपुर उप महापौर प्रीति शेखर के आश्वासन पर शुक्रवार को स्थायी कर्मचारियों कर अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गयी. सफाइकर्मी शनिवार से काम पर लौटेंगे. हड़ताल खत्म होने से पहले उप महापौर ने स्थायी सफाई कर्मियों से बातचीत की. इसके बाद उप महापौर ने नगर आयुक्त से वार्ता की और चार महीनों का बकाया, ससमय वेतन एवं पेंशन भुगतान कराने के आश्वासन दिया और सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली. उपमहापौर ने आशा व्यक्त की कि शहर की सफाई व्यवस्था अब सुचारु रूप से चालू जो जायेगी. मौके पर वार्ड पार्षद दिनेश सिंह, दिनेश तांती, संजय सिन्हा, मो मेराज, प्रमीला देवी, मो फखरे आलम, पार्षद प्रतिनिधि पप्पू यादव, नगर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बोंगा हरि, रघुवीर हरि आदि उपस्थित थे. बता दें कि संघ के नेतृत्व में स्थायी सफाई कर्मचारी 17 जनवरी से हड़ताल पर थे.