पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी, एक मार्च को होगा मतदान

वरीय संवाददाता, भागलपुर पंचायत उप चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. राज्य निर्वाचन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार छह फरवरी तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. नाम वापसी की तिथि 11 फरवरी है, जबकि एक मार्च को मतदान होगा. इस संबंध में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 9:02 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर पंचायत उप चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. राज्य निर्वाचन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार छह फरवरी तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. नाम वापसी की तिथि 11 फरवरी है, जबकि एक मार्च को मतदान होगा. इस संबंध में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला के 15 प्रखंडों में उप चुनाव होगा. इनमें गोपालपुर के जिला परिषद सदस्य का उपचुनाव भी शामिल है. निर्वाचन संबंधी कार्य की आवश्यक निगरानी, पर्यवेक्षण, मार्गदर्शन, समन्वय आदि के लिए जिला स्तर पर भी विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है. ये कोषांग तात्कालिक प्रभाव से कार्यशील हो गये हैं. इन प्रखंडों में होगा उप चुनाव प्रखंडमुखियासरपंचपंचायत समितिग्राम पंचायत सदस्यपंच बिहपुर 1 1 — — — नारायणपुर — 1 — — 1 खरीक — — — — 3 नवगछिया — — — — 2 इस्माईलपुर — — — 1 1 रंगरा चौक — 1 — 2 1 सुलतानगंज 1 1 1 4 1 शाहकंंुड — 1 — 4 5 नाथनगर — — 1 — –जगदीशपुर — — — 1 3 सबौर — — —- — 2 कहलगांव 1 1 — 6 6 पीरपैंती — — 1 2 1 सन्हौला — — — 2 1

Next Article

Exit mobile version