जिला कांग्रेस कमेटी ने किया राष्ट्रपिता को नमन
वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को जिला कांग्रेस कमेटी ने शहादत दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ अभय आनंद ने कहा कि महात्मा गांधी महामानव थे. उन्होंने सत्य व अहिंसा के माध्यम से दुनिया के सबसे ताकतवर देश को यहां से […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को जिला कांग्रेस कमेटी ने शहादत दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ अभय आनंद ने कहा कि महात्मा गांधी महामानव थे. उन्होंने सत्य व अहिंसा के माध्यम से दुनिया के सबसे ताकतवर देश को यहां से भागने पर मजबूर कर दिया. वे एक व्यक्ति नहीं, संस्था थे. उनके विचार आज भी पूरी दुनिया की शांति व सुरक्षा के लिए प्रासंगिक हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान प्रो. शिवशंकर सिन्हा, इरफान खान, डॉ अभय आनंद झा बल्लो, सत्य नारायण चौधरी, पवन पारीक, रवींद्र नाथ यादव, पूनम मिश्रा, डॉ प्रवीण झा, जुम्मन अंसारी, अयाज अंसारी, बाबर अंसारी, पंकज सिंह, अभिषेक चौबे, राजेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे.