मुंगेर में मिला-जुुला असर
प्रतिनिधि, धरहरा/खड़गपुर/टेटियाबंबर नक्सल प्रभावित धरहरा, हवेली खड़गपुर व टेटियाबंबर प्रखंड में नक्सली बंदी का शुक्रवार को मिला-जुला असर रहा. सड़क पर अन्य दिनों की तरह वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शुक्रवार की सुबह से ही बड़े चार पहिया सवारी गाड़ी सड़कों पर नहीं चली. जमालपुर, […]
प्रतिनिधि, धरहरा/खड़गपुर/टेटियाबंबर नक्सल प्रभावित धरहरा, हवेली खड़गपुर व टेटियाबंबर प्रखंड में नक्सली बंदी का शुक्रवार को मिला-जुला असर रहा. सड़क पर अन्य दिनों की तरह वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शुक्रवार की सुबह से ही बड़े चार पहिया सवारी गाड़ी सड़कों पर नहीं चली. जमालपुर, दशरथपुर जाने के लिए यात्रियों ने छोटे चार पहिया वाहनों का सहारा लिया. इस पर ओवर लोड होकर यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे थे. वाहन कम चलने के कारण लोगों ने पैदल यात्रा भी की. जबकि जगह-जगह वाहन का इंतजार करते लोग देखे गये. नक्सली बंदी का खौफ लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था. मुख्य बाजार पर इसका असर तो नहीं देखा गया.