19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस में 12 वीं के छात्रों का फेयरवेल

फोटो प्रतिनिधिसबौर : दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सत्र 2014-15 के छात्रों को एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक दरबारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्कूल की ओर से अतिथि का पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर […]

फोटो प्रतिनिधिसबौर : दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सत्र 2014-15 के छात्रों को एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक दरबारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्कूल की ओर से अतिथि का पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया. इसके बाद प्रो केएम प्रसाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक गीत संगीत व नृत्य पेश कर उपस्थित लोगों से खूब तालियां बटोरी. तान्या, मानसी, सलोनी, डॉली व साहिल ने जय जय गणपति स्वागत गीत व नृत्य पेश कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्र हेमानंजय, अशद हुसैन, वेदांजय, अरहम, अभिषेक ने पापा कहते है गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. इस मौके पर टीएमबीयू के प्रो विजय कुमार ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की और बच्चों के कार्यक्रम को सराहा. विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव ने बारहवीं के छात्रों को संदेश देते हुए कहा उन्हें योग्यता प्राप्त कर ऐसा काम करना है कि जिससे समाज की तसवीर बदले और मानवता का सिर और ऊंचा हो सके. प्राचार्या अरुणिमा चक्रवर्ती ने सभी पास आउट छात्रों के मंगल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया. वहीं 11 वीं के छात्रों ने अपने सीनियर को उपहार स्वरूप तोहफा भेंट किया. इस मौके पर अंगिका डेवलपमेंट की पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ जेनी शबनम, प्रो राजीव सिन्हा व विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें