अंगधात्री सेवा समिति के अध्यक्ष बने विमलेंदु
– महिला सेवा समिति के अध्यक्ष रूप में कुसुम शर्मा को किया गया मनोनीत संवाददाता, भागलपुर बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में अंगधात्री नवरात्र महापर्व संपन्न हो गया. अंगधात्री शक्ति पीठ के आचार्य पंडित अशोक ठाकुर जी महाराज को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. इस अवसर पर मां अंगधात्री सेवा समिति व मां अंगधात्री […]
– महिला सेवा समिति के अध्यक्ष रूप में कुसुम शर्मा को किया गया मनोनीत संवाददाता, भागलपुर बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में अंगधात्री नवरात्र महापर्व संपन्न हो गया. अंगधात्री शक्ति पीठ के आचार्य पंडित अशोक ठाकुर जी महाराज को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. इस अवसर पर मां अंगधात्री सेवा समिति व मां अंगधात्री महिला सेवा समिति का पुनर्गठन किया गया. अंगधात्री सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में विमलेंदु कुमार पांडेय एवं महिला सेवा समिति के अध्यक्ष रुप में कुसुम शर्मा को मनोनीत किया गया. मौके पर मनोज कुमार सिंह, भैरो बाबा, बाल्मिकी सिंह, देवकांत झा, जीवन शर्मा, गणेश शर्मा, काजू कुमार आदि उपस्थित थे.