नवगछिया में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
भागलपुर: राष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिससे लोग भय में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं. इस तरह की घटना पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही […]
भागलपुर: राष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिससे लोग भय में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं. इस तरह की घटना पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. पिछले एक माह में छह हत्याएं हो चुकी हैं. इन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाये. इसके लिए संगठन की ओर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया. संगठन ने 15 दिनों के अंदर उचित कार्रवाई नहीं होने की सूरत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन व चक्का जाम करने की चेतावनी दी.