उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द जमा करें

भागलपुर : जिला स्कूल में शनिवार को उच्च विद्यालयों के हेड मास्टरों की बैठक डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें साइकिल योजना, पोशाक राशि योजना, प्रोत्साहन राशि योजना, आरएमएस व उत्क्रमित विद्यालय में बनाये जा रहे भवन निर्माण को लेकर चर्चा की गयी. डीपीओ देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

भागलपुर : जिला स्कूल में शनिवार को उच्च विद्यालयों के हेड मास्टरों की बैठक डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें साइकिल योजना, पोशाक राशि योजना, प्रोत्साहन राशि योजना, आरएमएस व उत्क्रमित विद्यालय में बनाये जा रहे भवन निर्माण को लेकर चर्चा की गयी.

डीपीओ देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि सभी हेड मास्टरों से कहा गया है कि मई के अंत तक सभी योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करायें. उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने पर स्कूलों में नये आवंटन से काम शुरू नहीं हो पायेगा. प्रमाण पत्र पर ही नयी राशि स्कूलों में भेजी जायेगी.

डीइओ श्री पासवान ने हेड मास्टरों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से पठन-पाठन स्कूलों में हो. शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहें. समय पर स्कूल आयें. गैर हाजिर रहनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीपीओ मुस्तफा हुसैन मंसुरी, डीपीओ पवन कुमार के अलावा बड़ी संख्या में उच्च विद्यालयों के हेड मास्टर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version