16 को मत्स्य प्रशिक्षण के लिए 30 किसान जायेंगे कोलकाता

मत्स्य विभाग, भागलपुर की ओर से मुख्यमंत्री राज्य योजना के तहत प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिले के 30 मत्स्य किसानों को प्रशिक्षण के लिए 16 दिसंबर को मत्स्य प्रशिक्षण संस्थान सिफरी बैरकपुर कोलकाता भेजा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:25 PM

मत्स्य विभाग, भागलपुर की ओर से मुख्यमंत्री राज्य योजना के तहत प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिले के 30 मत्स्य किसानों को प्रशिक्षण के लिए 16 दिसंबर को मत्स्य प्रशिक्षण संस्थान सिफरी बैरकपुर कोलकाता भेजा जायेगा. जिला मत्स्य विकास पदाधिकारी राजकुमार रजक ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक सप्ताह का है. जाने-आने, भोजन व आवास की सुविधा नि:शुल्क है. इसे लेकर आवेदन जारी है. इसके अलावा भ्रमण दर्शन योजना चल रही है. इस योजना के तहत जिले के मत्स्य किसानों को जिले के अंदर जहां भी मत्स्य पालन हो रहा है, उसे दिखाया जायेगा. यह एक दिवसीय कार्यक्रम है. 20 लोगों का बैच तैयार किया जायेगा. आवेदन जारी है. अब तक 40 लोगों ने आवेदन किया है. 260 और आवेदन होना बाकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version