बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के परीक्षा नियंत्रक द्वारा अर्जुन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नवगछिया के प्राचार्य को प्रेषित पत्र में बीएससी नर्सिंग में नामांकित 2023-24 के छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की अंतिम तारीख अंतिम रूप से बढ़कर 30 जून की गयी है. सभी नामांकित छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 30 जून तक जमा कर सकेंगे. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद सभी छात्र-छात्राओं को अंकपत्र, प्रमाणपत्र सहित सभी दस्तावेज विश्वविद्यालय कार्यालय, पटना में 2 जुलाई तक जमा करना अनिवार्य किया गया है. उपरोक्त जानकारी अर्जुन कॉलेज आफ नर्सिंग की अध्यक्ष नीलम देवी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
टीएमबीयू में छात्र दरबार का आयोजन आज
भागलपुर. टीएमबीयू के 40वें छात्र दरबार का आयोजन शनिवार को होगा. इस बार टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल विद्यार्थियों को डिग्री समेत अन्य दस्तावेज सौंपेंगे. इसमें 265 डिग्री, 7 पीजी रिजल्ट, 25 पेंडिंग रिजल्ट, 3 अंक पत्र, 5 एडमिट कार्ड और 20 उत्तर पुस्तिका सौंपी जाएगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने बताया कि छात्र दरबार 12.00 बजे से सीनेट हॉल में आयोजित होगा.टीएमबीयू में चल रही है तानाशाही : उमर ताज
भागलपुर. छात्र राजद नेता सह राजद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमर ताज ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि टीएमबीयू द्वारा हाल में नियुक्त किये गये लोकपाल के मामले में नियमों को नजरअंदाज किया गया है. ताज ने बताया कि जिनको लोकपाल बनाया गया है उनकी पत्नी विवि में गेस्ट लेक्चरर के तौर पर कार्यरत है. टीएमबीयू में भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा चरम पर है. अगर विवि ऐसे माहौल पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आंदोलन ही एक मात्र विकल्प बचेगा.
टीएमबीयू पर राजद ने उठाये कई सवाल, दी आंदोलन की चेतावनी
टीएमबीयू के कार्यप्रणाली को लेकर राजद ने असंतोष व्यक्त करते हुए प्रेस नोट जारी कर कई तरह के सवालों को खड़ा किया है. राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव योगेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि टीएमबीयू अपने गलत कारनामे के कारण इनदिनों सुर्खियों में रहता है. जब से कुलपति ने पदभार लिया है तब से लगातार नियम-परिनियम को नजरअंदाज करते हुए अपने चहेते को लाभ पहुंचा रहे हैं. जबकि शिक्षकों और छात्रों की समस्या जस की तस बनी है. श्री यादव ने प्रोन्नति, मूल्यांकन एवं वीक्षण की राशि के भुगतान में विलंब, सेवा के स्थिरीकरण हेतु अधिसूचना जारी नहीं करने, सेवांत लाभ के भुगतान में विलंब करने सहित कई मामलों पर सवाल खड़ा किया है. श्री यादव ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कुलपति सभी बातों का संज्ञान अति शीध्र लेंगे अन्यथा राजद शिक्षक प्रकोष्ठ आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है