30 आम के पेड़ों को असामाजिक तत्वों ने काटा

सीमानपुर गांव के भोला साव व रणजीत साव के भुसलिया टीकर के खेतों में लगे पांच साल पुराने आम के पेड़ों को असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की रात काट कर बर्बाद कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:37 AM

सीमानपुर गांव के भोला साव व रणजीत साव के भुसलिया टीकर के खेतों में लगे पांच साल पुराने आम के पेड़ों को असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की रात काट कर बर्बाद कर दिया. सवेरे शौच को गये लोगों ने कटे पेड़ों को देख कर पहले खेत मालिकों को सूचित किया, लेकिन वह किसी काम से घर से बाहर थे. लोगों ने पेड़ काटने की सूचना मुखिया अमरेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ बंटू को दी. उन्होंने सहयोगियों के साथ घटनास्थल की जांच की व आसपास के खेतवालों व ग्रामीणों को पेड़ काटने वालों की पहचान करने को कहा. खेत मालिकों के अनुपस्थित रहने से थाना में कोई आवेदन नहीं हुआ. रणजीत सिन्हा के खेतों में लगे छह आम के पेड़ों को काट दिया गया था. दो किमी क्षेत्र में पिछले एक दशक में विभिन्न किसानों के लगभग पांच हजार से अधिक पेड़ काट कर बर्बाद कर दिया गया था. किसानों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन एक भी मामले का उद्भेदन नहीं होने से किसान प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर उदासीनता है.

युवक की खोज में परिजन परेशान

पैन गांव से एक युवक के गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है. लापता युवक के चचेरे भाई मुकेश कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा कि 30 सितंबर को सुबह 10:00 बजे मेरा चचेरा भाई विश्वजीत कुमार सिंह घर से भागलपुर जाने के लिए निकला, जो अभी तक लौट कर वापस घर नहीं आया. काफी खोजबीन की. उसका कोई पता नहीं चला. अंतिम बार उन्हें अकबरनगर स्टेशन पर देखा गया है. अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान है. थानध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सुलतानगंज. पैन गांव से एक युवक के गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है. लापता युवक के चचेरे भाई मुकेश कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा कि 30 सितंबर को सुबह 10:00 बजे मेरा चचेरा भाई विश्वजीत कुमार सिंह घर से भागलपुर जाने के लिए निकला, जो अभी तक लौट कर वापस घर नहीं आया. काफी खोजबीन की. उसका कोई पता नहीं चला. अंतिम बार उन्हें अकबरनगर स्टेशन पर देखा गया है. अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान है. थानध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version