Loading election data...

Bhagalpur News: पांच कमरे में 300 छात्र करते हैं आठवीं तक की पढ़ाई

पांच कमरे में 300 छात्र करते हैं आठवीं तक की पढ़ाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:14 PM

प्रतिनिधि, गोपालपुर

शिक्षा विभाग ने 300 छात्रों को पढ़ने के लिए भले ही 12 शिक्षकों की पदस्थापन गोपालपुर प्रखंड के हरनाथचक मध्य विद्यालय में की है, लेकिन वर्ग कक्ष के अभाव में भेड़-बकरियों की तरह पढ़ने के लिए यहां के विद्यार्थी विवश हैं. बताते चलें कि इस विद्यालय में मात्र पांच वर्ग कक्ष हैं. जिसमें कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है. द्वितीय, तृतीय व छठी की पढ़ाई बरामदे पर एक साथ होती है. विद्यालय के कार्यालय में गोदाम के साथ पहली कक्षा की पढ़ाई होती है. कुछ वर्ग कक्ष में रोशनी भी नहीं है. जिससे पढ़ने में काफी असुविधा होती है. जमीन के अभाव में विद्यालय भवन तरीके से नहीं बन पा रहा है. नवगछिया शहर से सटे होने के कारण यहां के कुछ नामांकित छात्र अलग-अलग निजी विद्यालयों में पढ़ते हैं. विद्यालय के छात्र पीयूष कुमार, रमेश कुमार व सुजीत कुमार बताते हैं कि हमलोग पढ़ाई के दौरान जोर से बोलने और सुनने लगाते हैं, क्योंकि अत्यधिक शोरगुल होते रहता है. प्रधानाध्यापक बलराम प्रसाद सिंह बताते हैं कि विद्यालय की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गयी है, लेकिन जमीन के अभाव में व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version