ऑटो-ट्रक में भिड़ंत, दो की मौत
भागलपुर/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तमौनी मोड़ के पास एक ऑटो रिक्शा व ट्रक की भिड़ंत में ऑटो पर सवार दो की मौत व छह लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य […]
भागलपुर/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तमौनी मोड़ के पास एक ऑटो रिक्शा व ट्रक की भिड़ंत में ऑटो पर सवार दो की मौत व छह लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
वहां से अतिरिक्त उपचार के लिए उन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जगदीशपुर पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया. मृतकों में जोगीबीर के राम खेदी महतो व जमीन फुलवरिया के ब्रह्मदेव की पत्नी बंदना देवी शामिल हैं. घायलें में खिरीबांध के मो छोटू, छोटी जोगीडीह के जितनी देवी, अमरपुर भरको के मनोज सिंह व उनकी पत्नी संगीता देवी, कोयली के धनंजय मंडल व बाबूपुर के उषा देवी शामिल हैं.
* जगदीशपुर थाना के तमौनी मोड़ के पास की घटना
* दुर्घटना में छह अन्य घायल
* ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में हुआ सफल