खेल व शोध कार्य को बढ़ावा दें

– महादेव सिंह कॉलेज में एग्जिट मीटिंग में बोले नैक पीयर टीम के चेयरमैनफोटो : वरीय संवाददाता, भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज में नैक पीयर टीम की ओर से गुरुवार से किये जा रहे निरीक्षण शनिवार को पूरे हो गये. शनिवार को कॉलेज में एग्जिट मीटिंग हुई और इसके बाद टीम के सदस्य विदा हो गये. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 7:03 PM

– महादेव सिंह कॉलेज में एग्जिट मीटिंग में बोले नैक पीयर टीम के चेयरमैनफोटो : वरीय संवाददाता, भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज में नैक पीयर टीम की ओर से गुरुवार से किये जा रहे निरीक्षण शनिवार को पूरे हो गये. शनिवार को कॉलेज में एग्जिट मीटिंग हुई और इसके बाद टीम के सदस्य विदा हो गये. जानकारी के अनुसार टीम के चेयरमैन भावनगर यूनिवर्सिटी, गुजरात के पूर्व कुलपति डॉ एचसी त्रिवेदी ने कहा कि महाविद्यालय में उपलब्ध हर चीजों को बारीकी से देखा. विभिन्न विभागों की प्रयोगशाला को और विकसित करने की आवश्यकता है. शोध कार्य पर विशेष जोर देने की जरूरत है. ग्रामीण अर्थशास्त्र व एलएसडब्ल्यू में और भी काम करने की जरूरत है. स्टेडियम की व्यवस्था होनी चाहिए. प्राचार्य ने टीम के सदस्यों का स्वागत किया. डॉ विभु राय ने बताया कि एग्जिट मीटिंग में हुई बातें गोपनीय हैं, इसे किसी भी स्थिति में सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. वे केवल इतना ही बोल सकते हैं कि एग्जिट मीटिंग हुई थी. टीम के सदस्यों में गुवाहाटी यूनिवर्सिटी के डॉ उमेश गोस्वामी व शैलेंद्र एजुकेशनल सोसाइटी आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स के प्राचार्य वित्थल मारुति इंगावले थे.

Next Article

Exit mobile version