105 रोगियों के मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन
– लायंस क्लब ऑफ भागलपुर का मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरसंवाददाता, भागलपुर. लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से लायन सेवा केंद्र, हडि़यापट्टी में शनिवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया. 30 व 31 जनवरी को 105 रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. कोलकाता से आये नेत्र चिकित्सक डॉ सुनील खुराना व टीम ने रोगियों का […]
– लायंस क्लब ऑफ भागलपुर का मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरसंवाददाता, भागलपुर. लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से लायन सेवा केंद्र, हडि़यापट्टी में शनिवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया. 30 व 31 जनवरी को 105 रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. कोलकाता से आये नेत्र चिकित्सक डॉ सुनील खुराना व टीम ने रोगियों का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन साथ-साथ दवा, चश्मा व भोजन की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की गयी. शिविर के संयोजक डॉ पंकज टंडन ने बताया 27, 28 व 29 जनवरी को 310 रोगियों की आंख, ब्लडप्रेशर व सुगर की जांच की गयी. 240 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जायेगा. रविवार को भी मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा. मौके पर पुरुषोत्तम गुप्ता, सत्य नारायण पोद्दार, विवेक दुग्गड़, राजकुमार मावंडिया, मनोज शर्मा, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.