पीटीएस की छात्रा क्लास में, बाकी का पता नहीं

तसवीर मनोज – सीनियर हॉस्टल के कमरे में ताला बंद, गार्ड के रजिस्टर में दर्ज नहीं था किसी छात्रा का नाम – हॉस्टल की सुरक्षा में तैनात गार्ड छात्राओं की नहीं कर पाते रखवाली वरीय संवाददाता, भागलपुरजीएनएम नर्सिंग स्कूल में पढ़ने वाली प्री टर्म स्टूडेंट (पीटीएस) की छात्राएं शनिवार को क्लास कर रही थी. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:03 PM

तसवीर मनोज – सीनियर हॉस्टल के कमरे में ताला बंद, गार्ड के रजिस्टर में दर्ज नहीं था किसी छात्रा का नाम – हॉस्टल की सुरक्षा में तैनात गार्ड छात्राओं की नहीं कर पाते रखवाली वरीय संवाददाता, भागलपुरजीएनएम नर्सिंग स्कूल में पढ़ने वाली प्री टर्म स्टूडेंट (पीटीएस) की छात्राएं शनिवार को क्लास कर रही थी. लेकिन सेकेंड इयर की छात्राएं न तो क्लास रूम में थी न ही हॉस्टल में मिली. प्रभारी प्राचार्य बेला अग्रवाल ने बताया कि कुछ छात्राओं की ड्यूटी वार्ड में लगायी गयी है, वहीं होंगी. बाकी छात्रा कहां है पता नहीं है. वहीं स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली छात्रा अपर्णा मयंक के कमरे में ताला बंद था. यह स्थिति तब है जब स्कूल प्रबंधन हर छात्राओं के आने-जाने के रिकॉर्ड रखने का दावा करता है. लेकिन शनिवार की दोपहर एक बजे दिन तक गार्ड के पास मौजूद रजिस्टर में एक भी छात्रा का नाम नहीं था. हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की निगरानी के लिए एक गार्ड की ड्यूटी है पर वह लाउंड्री के पास रहता है. नतीजतन मरीजों के कैंटीन होकर छात्राएं बाहर चली जाती है और प्रबंधन यह सोच कर आश्वस्त रहता है कि यहां गार्ड की ड्यूटी है तो सब कुछ ठीक ही होगा.

Next Article

Exit mobile version