स्कूल प्रबंधन ने चार छात्राओं पर रैगिंग का लगाया आरोप

– चार छात्राओं से प्रबंधन ने किया शो कॉज, एक छात्रा ने प्रबंधन के डर से दिया जवाब वरीय संवाददाता, भागलपुरजीएनएम नर्सिंग स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को चार छात्राओं से रैगिंग के आरोप में शो कॉज किया है. प्रभारी प्राचार्य बेला अग्रवाल ने बताया कि छात्रा जया, बिंदु कुमारी, अपर्णा मयंक एवं सुमनलता ने गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:03 PM

– चार छात्राओं से प्रबंधन ने किया शो कॉज, एक छात्रा ने प्रबंधन के डर से दिया जवाब वरीय संवाददाता, भागलपुरजीएनएम नर्सिंग स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को चार छात्राओं से रैगिंग के आरोप में शो कॉज किया है. प्रभारी प्राचार्य बेला अग्रवाल ने बताया कि छात्रा जया, बिंदु कुमारी, अपर्णा मयंक एवं सुमनलता ने गुरुवार की रात जूनियर छात्राओं के साथ रैगिंग करने की कोशिश की थी. चारों छात्रा रात 11 से 12 के बीच सभी छात्राओं के कमरे में गयी और शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने का दबाव बना रही थी. उन्होंने बताया कि सुमनलता ने अपने जवाब में लिख कर दिया है कि उसे जबरदस्ती रात में अपर्णा मयंक ले गयी थी.शनिवार को उसने अपना बेड बदल दिया है और निहारिका नाम की छात्रा के साथ उसके रूम में शिफ्ट हो गयी है. जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि रैगिंग करने वाली छात्राओं से शो कॉज पूछा गया है.

Next Article

Exit mobile version