वरीय उपमसहर्ता ने की विकास कार्यों की समीक्षा

सचिव से पूछा स्पष्टीकरणसन्हौला. वरीय उपसमाहर्ता देवेंद्र सुमन ने शनिवार को प्रखंड परिसर में सभी विभागों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, कन्या विवाह, मनरेगा, शिक्षा, कृृषि, बाल विकास के कार्यों की समीक्षा की गयी. आरटीपीएस में प्राप्त आवेदनों का समय से निष्पादन करने का उन्होने निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:03 PM

सचिव से पूछा स्पष्टीकरणसन्हौला. वरीय उपसमाहर्ता देवेंद्र सुमन ने शनिवार को प्रखंड परिसर में सभी विभागों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, कन्या विवाह, मनरेगा, शिक्षा, कृृषि, बाल विकास के कार्यों की समीक्षा की गयी. आरटीपीएस में प्राप्त आवेदनों का समय से निष्पादन करने का उन्होने निर्देश दिया. बैठक में सन्हौला पंचायत सचिव पुरुषोत्तम सिंह, सनोखर पंचायत सचिव विक्रम मंडल एवं भुडि़या पंचायत, पंचायत सचिव अरविंद सिंह अनुपस्थित रहे. तीनों से स्पष्टीकरण पूछा गया. प्रखंड में कार्यरत सभी पदाधिकारी व कर्मियों को समय से ड्यूटी पर आने एवं प्रस्थान करने का शक्त निर्देश दिया. सूत्रों की मानें तो प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यापक गड़बड़ी एवं सेविका सहायिका नियोजन में काफी अनियमितता सामने आ रही है. इस पर चर्चा नहीं हुई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्धन गुप्ता, अंचलाधिकारी उदयशंकर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विष्णुदेव राय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुभाषचंद्र राजकुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज गिरी सहित प्रखंड में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version