प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई
कहलगांव. मध्य विद्यालय औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक प्रद्युम्न कुमार की सेवानिवृत्ति पर उन्हें विदाई दी गयी. इसके लिए पूर्व प्रधानाध्यापक गजाधर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसएसबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ रामप्रकाश चंद्र वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ इंदूभूषण मिश्र ‘देवेंदु’, नागेश्वर प्रसाद राम, मथुरानाथ सिंह रानीपुरी […]
कहलगांव. मध्य विद्यालय औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक प्रद्युम्न कुमार की सेवानिवृत्ति पर उन्हें विदाई दी गयी. इसके लिए पूर्व प्रधानाध्यापक गजाधर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एसएसबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ रामप्रकाश चंद्र वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ इंदूभूषण मिश्र ‘देवेंदु’, नागेश्वर प्रसाद राम, मथुरानाथ सिंह रानीपुरी शामिल हुए. इस अवसर पर विद्यालय के नये प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, सभी शिक्षक, छात्र एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. भाजपा के बने सौ व्यावसायिक सदस्यकहलगांव. भाजपा पंचायत राज मंच के क्षेत्रीय प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कहलगांव नगर के व्यवसायियों के बीच सदस्यता अभियान चलाया गया. श्री मिश्रा ने बताया कि इस अभियान में नगर के लगभग एक सौ व्यवसायी को भाजपा की सदस्यता प्रदान की गई. मौके पर नगर एवं मंडल के सदस्य उपस्थित थे.