फोटो-संवाददाता,भागलपुर. बाल संरक्षण केंद्र व फतेह हेल्प सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बाल श्रम, बाल विवाह व भ्रूण हत्या को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को स्टेशन चौक से घंटाघर चौक के लिए रवाना किया. उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाल विवाह न केवल गैर कानूनी है, बल्कि युवाओं के मानसिक व शारीरिक विकास में बाधक भी है. भ्रूण हत्या के कारण महिलाओं की आबादी कम हो रही है. अल्ट्रासाउंड सेंटर में प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग जांच कानून का उल्लंघन है. शबाना दाऊद व बाल संरक्षण केंद्र के अमलेश कुमार के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने रास्ते भर लोगों को जागरूकता संदेश दिया गया. मंच संचालन सुनीता सिंह व डॉ एनके नीलू ने किया. कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती, सुमन कुमारी, गीता कुमारी, मो अशफाक आलम, मनोज पांडेय, चंदन, सरयू देवी गर्ल्स हाइ स्कूल व बाल संरक्षण केंद्र की लड़कियां आदि शामिल थी.
बाल श्रम व बाल विवाह के विरुद्ध निकाली जागरूकता रैली
फोटो-संवाददाता,भागलपुर. बाल संरक्षण केंद्र व फतेह हेल्प सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बाल श्रम, बाल विवाह व भ्रूण हत्या को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को स्टेशन चौक से घंटाघर चौक के लिए रवाना किया. उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement