वांटेड नक्सली सुशील गिरफ्तार

फोटो 31 बांका 25 : गिरफ्तार नक्सली.-आरोपी एक बार हथियार के साथ गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है -झाझा थाना के बनजावा गांव का रहनेवाला है, कालिया ग्रुप का सक्रिय सदस्य है-बेलहर व झाझा थाना में लूट, अपहरण एवं हत्या को अंजाम देता रहा हैप्रतिनिधि, बेलहरथाना क्षेत्र में पुलिस व आरपीएफ ने शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 11:03 PM

फोटो 31 बांका 25 : गिरफ्तार नक्सली.-आरोपी एक बार हथियार के साथ गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है -झाझा थाना के बनजावा गांव का रहनेवाला है, कालिया ग्रुप का सक्रिय सदस्य है-बेलहर व झाझा थाना में लूट, अपहरण एवं हत्या को अंजाम देता रहा हैप्रतिनिधि, बेलहरथाना क्षेत्र में पुलिस व आरपीएफ ने शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने देर शाम बेलहर के तीन पहडि़या के समीप झाझा थाना के वांटेड नक्सली सुशील यादव उर्फ भुजंगी यादव पिता राजू यादव उर्फ रज्जु यादव को गिरफ्तार किया. आरोपी झाझा थाना के बनजावा गांव का रहनेवाला है. यह विभिन्न कांडों का आरोपी है. नक्सली सुशील यादव एक बार हथियार के साथ गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है. थाना प्रभारी अनिल कुमार पासवान ने बताया कि सुशील यादव कालिया ग्रुप का सक्रिय सदस्य है. यह बेलहर व झाझा थाना में लूट, अपहरण एवं हत्या को अंजाम देता रहा है. इसे झाझा थाना को सौंप दिया जायेगा. इस मौके पर सीआरपीएफ कंपनी कमांडेंट हरिशचंद्र मनोरी, पुअनि अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे. बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने भी नक्सली सुशील यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version