उपभोक्ताओं का फूटा आक्रोश: बिजली ऑफिस में किया हंगामा

भागलपुर: बिजली की मांग को लेकर शनिवार को पुरैनी के किला बाड़ी मुहल्ले के सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी बीइडीसीपीएल के कॉरपोरेट कार्यालय में हंगामा किया. इस दौरान उपभोक्ताओं और फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों के बीच घंटों कहा सुनी हुई. फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि मुहल्ले में इन्फ्रास्ट्रर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 10:31 AM
भागलपुर: बिजली की मांग को लेकर शनिवार को पुरैनी के किला बाड़ी मुहल्ले के सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी बीइडीसीपीएल के कॉरपोरेट कार्यालय में हंगामा किया. इस दौरान उपभोक्ताओं और फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों के बीच घंटों कहा सुनी हुई.

फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि मुहल्ले में इन्फ्रास्ट्रर डेवलप करना होगा. इस पर कम से कम तीन लाख रुपये की लागत आयेगी. अग्रिम जमा योजना के तहत यह राशि उपभोक्ताओं को जमा करनी होगी. इस पर बात पर उपभोक्ता भड़क उठे और तीन लाख रुपये जमा करने में असमर्थता जतायी. इस बीच उपभोक्ताओं ने फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनायी. लंबी वार्ता के बाद अधिकारियों ने जब उपभोक्ताओं को बिजली व्यवस्था बहाल कराने की दिशा में प्रयास करने के आश्वासन दिया, तब उपभोक्ता वापस हुए.

डेढ़ माह से अंधेरे में हैं 122 घर
पुरैनी के किला बाड़ी मुहल्ले में ट्रांसफारमर पर ओवरलोड के कारण गांव के 122 घरों की बिजली काट दी गयी. इस कारण डेढ़ माह से इन घरों के उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. इसमें से 80 प्रतिशत उपभोक्ता के पास बिजली कनेक्शन है. मुहल्ले के मो तालिब, मो तौसीफ, मो नैयर आदि ने बताया कि आपसी विवाद के कारण बिजली काट दी गयी है. मोहल्ले में अलग से ट्रांसफारमर लगाने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी को कई बार आवेदन दिया गया. अधिकारियों से मिले, इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो सकी.
नया इंफ्रास्ट्रर डेवलप करना आसान नहीं
फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) मनोज यादव ने बताया कि उपभोक्ताओं के बीच आपसी विवाद है. नया इंफ्रास्ट्रर डेवलप कराना आसान नहीं है. यह काम सरकार के स्तर का है. फिर भी कंपनी विचार करेगी. इसके बाद ही बिजली व्यवस्था बहाल कराने की दिशा में किसी प्रकार का कोई प्रयास संभव हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version