सीबीएसइ: आज से दूर होगी बोर्ड एग्जाम की टेंशन
लोगो- सीबीएसइ-24 घंटे काम करेगी टेली काउंसेलिंग संवाददाता,भागलपुर 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अब तनाव लेने की जरूरत नहीं है. बोर्ड एग्जाम की टेंशन दूर करने के लिए सीबीएसइ पूर्व घोषित हेल्पलाइन सुविधा शुरू कर रही है. बोर्ड सोमवार से प्री-एग्जामिनेशन टेली काउंसेलिंग उपलब्ध करायेगा. इससे न केवल […]
लोगो- सीबीएसइ-24 घंटे काम करेगी टेली काउंसेलिंग संवाददाता,भागलपुर 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अब तनाव लेने की जरूरत नहीं है. बोर्ड एग्जाम की टेंशन दूर करने के लिए सीबीएसइ पूर्व घोषित हेल्पलाइन सुविधा शुरू कर रही है. बोर्ड सोमवार से प्री-एग्जामिनेशन टेली काउंसेलिंग उपलब्ध करायेगा. इससे न केवल छात्रों की सिलेबस संबंधी दुविधा दूर होगी, बल्कि उन्हें एग्जाम के दबाव से मुक्त करने व उनके परीक्षा का डर खत्म करने के लिए मनोवैज्ञानिक सुझाव भी दिया जायेगा. सुविधा का लाभ 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ले सकते हैं. पहली बार यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी. सीबीएसइ की ओर से तैयार काउंसेलर्स और एक्सपर्ट्स की टीम स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देगी. काउंसेलर्स की संख्या 72 रखी गयी है. एक्सपर्ट टीम में मनोवैज्ञानिक (साइकोलॉजिस्ट) व समाजशास्त्री ( सोशियोलॉजिस्ट) शामिल किये गये हैं. इनके अतिरिक्त देश से बाहर के स्टूडेंट्स की काउंसेलिंग के लिए 62 काउंसेलर्स नियुक्त किये गये हैं. काउंसेलर्स में सरकारी और निजी स्कूलों के टीचर्स शामिल हैं. नि:शक्त स्टूडेंट्स के लिए भी काउंसेलिंग की व्यवस्था की गयी है. हेल्पलाइन नंबर 1800118004 है.अभिभावक भी ले सकेंगे लाभ स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स ऑनलाइन भी काउंसेलिंग का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें सीबीएसइ की ओर से उपलब्ध करायी गयी इ-मेल आइडी ्रि१ीू३ङ्म१ंूंि.ूु२ी@ल्ल्रू.्रल्ल व ूङ्म४ल्ल२ी’्रल्लॅ. ूीूु२ी@ॅें्र’.ूङ्मे पर अपनी समस्या लिख कर भेजनी होगी. मेल से ही बोर्ड के एक्सपर्ट उन्हें जवाब भेजेंगे. बॉक्स- इ-मेल आइडी: ्रि१ीू३ङ्म१ंूंि.ूु२ी@ल्ल्रू.्रल्ल, ूङ्म४ल्ल२ी’्रल्लॅ.ूीूु२ी@ॅें्र’.ूङ्मे-हेल्पलाइन नंबर : 1800118004