सेकेंड इयर की छात्राओं का आज बनेगा क्लास रोस्टर
वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल में पढ़ने वाली सेकेंड इयर की छात्राओं का क्लास रोस्टर सोमवार को तैयार हो जायेगा. प्रभारी प्राचार्य बेला अग्रवाल ने बताया कि छात्राओं का वार्ड ड्यूटी रोस्टर तैयार है, पर क्लास रोस्टर बना दिया जायेगा. वैसे चार फरवरी को 25 छात्राएं प्रैक्टिकल […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल में पढ़ने वाली सेकेंड इयर की छात्राओं का क्लास रोस्टर सोमवार को तैयार हो जायेगा. प्रभारी प्राचार्य बेला अग्रवाल ने बताया कि छात्राओं का वार्ड ड्यूटी रोस्टर तैयार है, पर क्लास रोस्टर बना दिया जायेगा. वैसे चार फरवरी को 25 छात्राएं प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लेने पटना जायेंगी. उन्होंने बताया कि स्कूल में कोई भी सीनियर छात्रा जूनियर की रैगिंग नहीं कर सकती है. इसके लिए चार छात्राओं से शो कॉज किया गया है. अगर संतोषजनक जवाब नहीं आया तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इधर सेकेंड इयर की छात्राओं ने रविवार को भी मेस से खाना नहीं लिया. उनका कहना है कि हमलोगों का पैसा जब तक कम नहीं होगा मेस से खाना नहीं लेंगे.