नन बैंंकिंग एजेंट करेंगे चुनाव का बहिष्कार

संवाददाता,भागलपुर. सैडिंस कंपाउंड परिसर में रविवार को नन बैंकिंग संघर्ष फोरम की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार व प्रशासन जमाकर्ताओं के जमा धन को वापस नहीं करती है, तो बिहार में होने वाले आम चुनाव-2015 का पूरी तरह से बहिष्कार करेगा. अध्यक्ष विक्रम राज ने सभी नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 10:03 PM

संवाददाता,भागलपुर. सैडिंस कंपाउंड परिसर में रविवार को नन बैंकिंग संघर्ष फोरम की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार व प्रशासन जमाकर्ताओं के जमा धन को वापस नहीं करती है, तो बिहार में होने वाले आम चुनाव-2015 का पूरी तरह से बहिष्कार करेगा. अध्यक्ष विक्रम राज ने सभी नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यकर्ताओं व जमाकर्ताओं से निवेदन किया है कि वे इस संघर्ष फोरम के निर्णय का समर्थन करे, तभी नन बैंकिंग कंपनियों से जमाकर्ताओं का जमा धन वापस हो सकेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव बहिष्कार की जानकारी सभी पार्टी कार्यालय व प्रशासनिक विभागों को भेजी जा रही है. मौके पर मो हसन अहमद, मो तसलीम, अरविंद प्रसाद सिंह, मृत्युंजय कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, महेश प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version