बेलहर : मां-बेटे ने जहर खाया, मौत
– दोनों में हुआ था झगड़ासंवाददताता, भागलपुर बेलहर (बांका) थाना क्षेत्र के गोरेगावां में रविवार को मां-बेटे की जहर खाने से मौत हो गयी. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. मृतकों में रेणु देवी (35) व उसका पुत्र जय मंडल कुमार (16) शामिल है. जय […]
– दोनों में हुआ था झगड़ासंवाददताता, भागलपुर बेलहर (बांका) थाना क्षेत्र के गोरेगावां में रविवार को मां-बेटे की जहर खाने से मौत हो गयी. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. मृतकों में रेणु देवी (35) व उसका पुत्र जय मंडल कुमार (16) शामिल है. जय मंडल गांव के स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है. रेणु का पति अशोक रजक संग्रामपुर में जुगाड़ गाड़ी का चालक है.परिजनों ने बताया कि मां-बेटे में विवाद के बाद दोनों ने जहर खा लिया. इससे उनकी हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजनों स्थानीय पीएचसी में भरती कराया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. देर शाम जेएलएनएमसीएच में दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पति अशोक रजक ने बताया कि वह कमाने के लिए संग्रामपुर गया था. इस दौरान यह घटना घटी. अस्पताल से बरारी पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गयी है. सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम होगा.