वास्तविक काम अगले सप्ताह से

कंस्ट्रक्शन कंपनी का बनने लगा बेस कैंप, पाइलिंग और लेवलिंग का काम शुरू गंगा में बाढ़ आने से पहले ऊंचे स्थानों पर पूरा हो जायेगा पाइलिंग का काम भागलपुर : सुलतानगंज और अगुवानी घाट के बीच गंगा नदी में पुल निर्माण का वास्तविक कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. अगुवानी घाट की ओर एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 11:11 AM
कंस्ट्रक्शन कंपनी का बनने लगा बेस कैंप, पाइलिंग और लेवलिंग का काम शुरू
गंगा में बाढ़ आने से पहले ऊंचे स्थानों पर पूरा हो जायेगा पाइलिंग का काम
भागलपुर : सुलतानगंज और अगुवानी घाट के बीच गंगा नदी में पुल निर्माण का वास्तविक कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. अगुवानी घाट की ओर एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियरों की टीम कैंप करने लगी है. कैंप के लिए श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव को ठिकाना बनाया है. यही से सारे कामों का संचालन होगा. यहां कंपनी गोदाम बना रही है.
इसका निर्माण भी अंतिम चरण में है. मजदूरों व तकनीशियनों के रहने के लिए अस्थायी कॉलोनी भी बनायी जा रही है. मजदूर-मिस्त्री का काम शुरू हो चुका है और इसमें स्थानीय लोगों को काम मिलने लगा है. फिलहाल कंपनी के अभियंताओं के रहने के लिए इलाके के दर्जनों भवनों को किराये पर लिया गया है. पुल निर्माण के लिए क्रेन लगाया जा रहा है. ऐसे तो पाइलिंग और लेवलिंग काम शुरू हो गया है. इंजीनियरों की मानें तो कंपनी गंगा में बाढ़ आने से पहले ऊंचे स्थानों पर पाइलिंग का काम पूरा कर लेना चाहती है.
कई मामलों में अनोखा होगा पुल
गंगा नदी पर बननेवाला अगुवानी पुल कई मामलों में अनोखा पुल होगा. सूबे में ही नहीं, बल्कि गंगा नदी पर देश में बनने वाला यह इकलौता पुल होगा जो केवल स्टेड सुपर स्ट्रक्चर पर आधारित होगा. इसे बिहार राज्य के सिग्नेचर पुल का दर्जा दिया गया है. पुल पर डॉल्फिन वैधशाला इसकी एक विशेष खासियत होगी. फोर लेन के लिए बनने वाले इस पुल को दो-दो लेन का अलग-अलग बनाया जायेगा. पुल निर्माण के लिए 1710.77 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. किंतु बाद में इसे 1400 करोड़ करना पड़ा. हालांकि एसपी सिंगला ने 859 करोड़ रुपये का ही टेंडर डाला. शेष राशि भूमि अधिग्रहण आदि में खर्च करने का अनुमान है.
धीमी है भूमि अधिग्रहण की रफ्तार
पुल के साथ फोर लेन सड़क का भी निर्माण होना है, जिसकी लंबाई अगुवानी की ओर 21 किलोमीटर होगी. इस सड़क के निर्माण के लिए परबत्ता अंचल में 218 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. पुल निर्माण निगम ने अधिग्रहण के लिए भूमि सर्वे के बाद खसरा निर्धारित कर रिपोर्ट राजस्व विभाग को उपलब्ध करा दिया है. अंचल कार्यालय द्वारा इन खसरा का ब्योरा विहित प्रपत्र में अधिग्रहण के लिए उपलब्ध कराना है. लेकिन परबत्ता अंचल में एक भी सरकारी अमीन पदस्थापित नहीं है, जिससे यह प्रक्रिया अभी आगे नहीं बढ़ सकी है.
गंगा की उपधारा में बनेगा स्टील पाइल ब्रिज
गंगा की उपधारा में स्टील पाइल ब्रिज बनाया जायेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं. कंपनी के सर्वे इंजीनियर जितेंद्र कुमार ठाकुर व राजेंद्र कुमार ने बताया कि गंगा की मुख्य धारा तथा उपधारा के बीच दियारा क्षेत्र में पाइलिंग तथा अन्य कार्य करने के लिए बड़े बड़े क्रेन व मशीनों को दियारा ले जाने का काम हो रहा है.
कहते हैं प्रोजेक्ट मैनेजर
महा शिव रात्रि के बाद निर्माण का वास्तविक चरण शुरू होगा. अभी कर्मियों, तकनीशियनों तथा सामग्री भंडारण के लिए प्रबंध का कार्य तेजी से चल रहा है. स्थानीय लोगों का समर्थन व कर्मियों को मिल रहा है. निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य संपन्न करने के लिए कृत संकल्पित हैं.
अनिल कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, एसपी सिंगला कंपनी

Next Article

Exit mobile version