बीएयू की होमगार्ड पार्टी असुरक्षित, हो सकती है घटना

– ड्यूटी स्थल और गार्ड की रूम की दूरी 700 मीटर – हथियार लूट की घट सकती है घटना- गार्ड प्रभारी ने महा समादेष्टा को लिखा पत्रसंवाददाता, भागलपुर बीएयू में तैनात होमगार्ड के दस सशस्त्र जवान असुरक्षित हैं. उनका हथियार कभी भी लुट सकता है, क्योंकि ड्यूटी स्थल से गार्ड रूम की दूरी काफी अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 8:02 PM

– ड्यूटी स्थल और गार्ड की रूम की दूरी 700 मीटर – हथियार लूट की घट सकती है घटना- गार्ड प्रभारी ने महा समादेष्टा को लिखा पत्रसंवाददाता, भागलपुर बीएयू में तैनात होमगार्ड के दस सशस्त्र जवान असुरक्षित हैं. उनका हथियार कभी भी लुट सकता है, क्योंकि ड्यूटी स्थल से गार्ड रूम की दूरी काफी अधिक है. अपराधी-नक्सली इसका फायदा उठा कर किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. बीएयू में तैनात गार्ड प्रभारी सुखदेव प्रसाद मंडल ने महा समादेष्टा को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कुलपति आवास में होमगार्ड जवान की चौबीस घंटे ड्यूटी है. कुलपति आवास से गार्ड रूम की दूरी करीब 700 मीटर है. जबकि ड्यूटी स्थल से गार्ड रूम की दूसरी 50 मीटर से अधिक नहीं रहनी चाहिए. अत्यधिक दूरी रहने के कारण हमेशा सशस्त्र जवानों को स्कार्ट करके ड्यूटी स्थल पर पहंुचाया जाता है. क्योंकि रास्ते में जवानों के साथ कुछ घटना घट सकती है. कुलपति आवास पर हमेशा दो सशस्त्र बल की ड्यूटी रहती है. नियमत: जहां ड्यूटी रहती है, गार्ड रूम भी वहीं रहना चाहिए. लेकिन बीएयू में ऐसा नहीं है. इस कारण होमगार्ड के जवान, उनका राइफल असुरक्षित है. जिला समादेष्टा और कंपनी कमांडर की जांच में भी इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है. जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि कुलपति आवास में तैनात प्रहरी से गार्ड रूम की दूरी 600 से 700 मीटर है, जो सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version