माछीपुर में उर्स -ए-पाक आज से

संवाददाता भागलपुर : मदरसा अशरफिया इजहार उल उलूम माछीपुर में सैयद मौलाना अहमद अशरफ का चार दिवसीय उर्स -ए-पाक मंगलवार से झंडोत्तोलन के साथ शुरू हो जायेगा. इशा की नमाज के बाद जलसा का आयोजन होगा. इस मौके पर सैयद महमूद अशरफ, सैयद नूरानी अशरफ, सैयद शाहिद मियां अजमेरी, सैयद मखमूर जामी, मौलाना कमर अशरफी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:03 PM

संवाददाता भागलपुर : मदरसा अशरफिया इजहार उल उलूम माछीपुर में सैयद मौलाना अहमद अशरफ का चार दिवसीय उर्स -ए-पाक मंगलवार से झंडोत्तोलन के साथ शुरू हो जायेगा. इशा की नमाज के बाद जलसा का आयोजन होगा. इस मौके पर सैयद महमूद अशरफ, सैयद नूरानी अशरफ, सैयद शाहिद मियां अजमेरी, सैयद मखमूर जामी, मौलाना कमर अशरफी, मुफ्ती मौलाना मोईनउदकऊीन अशरफी आदि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उर्स के दूसरे दिन सुबह व रात में कव्वाली का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version