जाम से दो घंटे लेट पहुंचे माउंट असीसि के छात्र

संवाददाता भागलपुर : जीरोमाइल पर जाम से जहां राहगीर बेहाल थे, वहीं दूसरी ओर माउंट असीसि सीनियर सेक्शन में भी पठन -पाठन पर भी इसका प्रभाव पड़ा. जाम के कारण स्कूली बस दो घंटे विलंब से लगभग 11 बजे दिन में पहुंची. बस को सुबह नौ बजे ही पहुंचना था. विद्यालय के प्राचार्य फादर जोस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:03 PM

संवाददाता भागलपुर : जीरोमाइल पर जाम से जहां राहगीर बेहाल थे, वहीं दूसरी ओर माउंट असीसि सीनियर सेक्शन में भी पठन -पाठन पर भी इसका प्रभाव पड़ा. जाम के कारण स्कूली बस दो घंटे विलंब से लगभग 11 बजे दिन में पहुंची. बस को सुबह नौ बजे ही पहुंचना था. विद्यालय के प्राचार्य फादर जोस थेक्कल ने बताया कि आये दिन जीरोमाइल पर जाम लगने के कारण स्कूलों में पठन-पाठन कार्य बाधित हो जाता है. कभी एक घंटा, तो कभी दो घंटे लेट से बस विद्यालय पहुंच पाती है. जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा जाम के निवारण के लिए ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. जाम को लेकर बार -बार अधिकारी व जनप्रतिनिधि बैठक जरूर करते हैं, लेकिन इसका निवारण नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version