– प्रभारी डीइओ ने कहा, काम नहीं करनेवाले शिक्षकों की सूची बनायी जायेगीसंवाददाता भागलपुर : विद्यालय से अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उनका निलंबन भी हो सकता है. उक्त बातें प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने कही. उन्होंने बताया कि छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा मिले, इसके लिए वे विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. कुछ विद्यालय से शिकायत आ रही है कि पठन -पाठन के दौरान शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं. बिना आवेदन दिये छुट्टी पर रह जाते हैं. ऐसे शिक्षकों की विभाग सूची तैयार कर कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेजेगा. डीइओ ने बताया कि जिले में अपग्रेड हुए विद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने के लिए उन विद्यालय का खुद निरीक्षण करेंगे. कमी को पूरा कर जल्द पठन -पाठन की प्रक्रिया शुरू करायेंगे. विद्यालयों में बंद पड़े कंप्यूटर को अविलंब चालू किया जायेगा. इसके लिए उन विद्यालयों के प्रधानों की बैठक बुलायी जायेगी. विद्यालय में बंद पड़े प्रयोगशाला को भी आरंभ किया जायेगा. साथ ही प्रयोगशाला स्थित बोर्ड पर पांच प्रयोग का नाम भी लिखा जायेगा. गरीब बच्चों को शिक्षा मिले, इसे लेकर विभाग की ओर से विशेष अभियान भी चलाया जायेगा.
अनुपस्थित मिले शिक्षक तो होगी कार्रवाई
– प्रभारी डीइओ ने कहा, काम नहीं करनेवाले शिक्षकों की सूची बनायी जायेगीसंवाददाता भागलपुर : विद्यालय से अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उनका निलंबन भी हो सकता है. उक्त बातें प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने कही. उन्होंने बताया कि छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा मिले, इसके लिए वे विद्यालय का निरीक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement