सड़क हादसे में दो युवक जख्मी
फोटो :भागलपुर. नाथनगर के नवटोलिया मिर्जापुर के पास सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सोमवार को बुरी तरह जख्मी हो गया. नाथनगर पुलिस ने उन्हें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में देर रात भरती कराया. घायलों में राकेश शर्मा, पिता-प्रमोद शर्मा, दिवाकर भित्ता शाहकुंड व संजीत कुमार, पिता विनय शर्मा, दिवाकर भित्ता शाहकुंड […]
फोटो :भागलपुर. नाथनगर के नवटोलिया मिर्जापुर के पास सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सोमवार को बुरी तरह जख्मी हो गया. नाथनगर पुलिस ने उन्हें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में देर रात भरती कराया. घायलों में राकेश शर्मा, पिता-प्रमोद शर्मा, दिवाकर भित्ता शाहकुंड व संजीत कुमार, पिता विनय शर्मा, दिवाकर भित्ता शाहकुंड का निवासी है. दोनों युवक सुलतानगंज में दादी का दाह संस्कार कर घर लौट रहे थे. रास्ते में सामने से आ रही ट्रैक्टर की रोशनी में उसे कुछ दिखने नहीं लगा और किसी चीज से टकरा गया.